Breaking News

वृद्धों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य के भाव के साथ मनाया गया बलरामपुर चिकित्सालय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर बलरामपुर चिकित्सालय के डाक्टर और नर्साे ने वृद्ध मरीजों की सेवा कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर निदेशक ने डा. रमेश गोयल और सीएमएस डा. जी पी गुप्ता ने अलस्पताल के सभी स्टॉफ को मरीजों की सेवा का पाठ पढ़ाते हुये कहा कि वृद्धजन हमारे घर की वह नींव है, जिस पर रिश्तों की ईमारत खड़ी होती है। इसलिए हमे अपने साथ, अपनी आने वाली पीढ़ी को भी वृद्धों की देखभाल व सम्मान करने की सीख दी जानी चाहिए है। इसके साथ ही अस्पताल मंे भर्ती मरीजों को फल भेंट किया गया।
इस अवसर पर निदेशक ने डा. रमेश गोयल बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को बचपन से ही बड़ों का सम्मान करने की शिक्षा दी जाती है, बड़ों का आशीर्वाद इंसान की सबसे बड़ी पंूजी होती है। इसलिए हम सभी को अपने से बड़े और बुर्जुगों का सम्मान करना चाहिए। अस्पताल के निदेशक ने कहा कि उम्र दराज लोगों के साथ होने वाले भेदभाव, अपमानजनक व्यवहार को खत्म करने के व विश्व में वृद्धों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा, दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ही इस दिवस को चिन्हित किया गया है। वहीं अस्पताल के सीएमएस डा. जी पी गुप्ता ने कहा कि वृद्धों की देखभाल के लिए सरकार भी कई योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है। सभी धर्मो में वृद्धों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि सनातन ग्रंथों में वृद्धों की सेवा से आयु, विद्या, धन व बल बढ़ने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि जिसका भी जन्म हुआ है उसे बाल्यावस्था, युवावस्था, प्रौढ़ावस्था व वृद्धावस्था से गुजरना है। आज जो युवा हैं वे वृद्ध् होंगे ही। इस लिए उनके प्रति आदर, विश्वास व स्नेह के साथ रहें। वृद्धों की सेवा का महत्व पुरातन समय से है। अस्पताल में सभी को वृद्धजनों की सेवा की शपथ भी दिलायी गयी।

 

Check Also

कोविड के समय यौन कर्मियों की आजीविका हुई थी प्रभावित

Getting your Trinity Audio player ready... यौन कर्मियों के सम्मान और अधिकारों को सुरक्षित करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *