Breaking News

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब की पुलिस रिमांड 5 दिन बढ़ी, कोर्ट ने दी नार्को टेस्ट की मंजूरी

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने खुद पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने श्रद्धा को 35 टुकड़ों में काट दिया। उन सभी टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया गया। पुलिस अब तक शव के करीब 13 टुकड़े बरामद कर चुकी है। अब इन टुकड़ों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
हैरान करने वाली बात यह है कि उसने श्रद्धा के शव को बेरहमी से काटकर एक बड़े फ्रिज में रख दिया। प्रेमिका की हत्या करने के बाद वह बेहद सर्द अंदाज में घर से बाहर निकला और न सिर्फ बीयर खरीदी बल्कि काफी देर तक सिगरेट भी पीता रहा. उसने जोमैटो से खाना भी मंगवाया और खाया। अब पूरे देश में आफताब को फांसी देने की मांग उठ रही है। हिंदू संगठनों के साथ-साथ राजनेता भी आफताब के लिए मौत की सजा की मांग कर रहे हैं।

कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति दी

श्रद्धा हत्याकांड में साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने को कहा, वह नार्को टेस्ट के लिए राजी हो गया. अदालत ने आरोपी से पूछा कि क्या उसे नार्को के प्रभाव के बारे में पता है, जिसके बाद आरोपी ने अपनी सहमति दी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश ले जाना है। अदालत ने आरोपी आफताब के नार्को एनालिसिस टेस्ट की अनुमति मांगने वाली पुलिस की अर्जी भी स्वीकार कर ली है।

आफताब की 5 दिन की पुलिस हिरासत बढ़ाई गई

श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश हुआ। साकेत कोर्ट ने आफताब की पुलिस रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी है। पुलिस ने कोर्ट से आफताब को 10 दिन के रिमांड पर लेने की मांग की थी।

आफताब ने 10 घंटे तक काटी श्रद्धा की लाश

पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया कि घटना के अगले दिन वह श्रद्धा के शव को घसीटकर बाथरूम में ले गया। वह लगातार दस घंटे तक शव को काटता रहा। इस दौरान उसन बाथरूम में शावर खोलकर शव से खून को साफ किया. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने शरीर को सख्त होने से बचाने के लिए टुकड़ों पर गर्म पानी भी छिडक़ा।

Check Also

सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः किसी भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा के आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *