Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ का जनपदीय वार्षिक सम्मेलन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह नवम्बर के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद लखनऊ के शिक्षकों की टेलीफोन डायरेक्ट्री का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन किया जायेगा। यह निर्णय जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0त्रिवेदी की अध्यक्षता में क्वीन्स इण्टर कालेज में सम्पन्न जिला कार्यकारिणी की बैठक में किया गया। डा0 मिश्र ने बताया कि प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार द्वारा ज्ञापन की मांगो का बिन्दुवार सकारात्मक स्पष्टीकरण दिया तथा स्काउट व गाइड संस्था से हटाये गये शिकायतकर्ताओं को पुनः राज्य कार्यकारिणी में सम्मिलित किये जाने के लिये आश्वस्त किया। बैठक में डा0 मिश्र के अनुरोध को स्वीकार करते हुये स्काउट व गाइड की संस्था बचाओं संघर्ष स्थगित किये जाने का निर्णय किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0त्रिवेदी एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि बैठक में एन0पी0एस0 तथा अवशेष आदि की समस्याओं तथा तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक से तत्काल मिलकर समस्याओं को निस्तारित कराये जाने का निर्णय किया गया। बैठक में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला मंत्री महेश चन्द्र, सलाहकार मंडल के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, समन्वय समिति के संयोजक अनिल शर्मा, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मंजू चौधरी, आर0एस0 गौतम, योगेश्वर ऋषिकुल इ0 का0 के प्रधानाचार्य, गजेन्द्र कुमार मिश्र, डी0बी0 मिश्र, डा0 आर0के0 त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से सम्म्लित थे।