Breaking News

कोरोना के आठ हजार से ज्यादा नए मामले

Getting your Trinity Audio player ready...

नयी दिल्ली। देश के कई राज्यों में एकबार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली हर जगह मामलों में इजाफा होता जा रहा है। पूरे देश की बात करें तो 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढक़र 40,370 हो गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 8,329 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 10 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढक़र 5,24,757 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी दर्ज की गयी।
आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,103 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी। संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत रही। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढक़र 4,26,48,308 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.92 करोड़ खुराक दी गयी हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है। 26 दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या 50 से अधिक सामने आई है। शुक्रवार को कोरोना के 55 नए मरीज मिले। 2 दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इससे पहले 15 मई को 72 और 18 को 49 कोरोना मरीज मिले थे। 18 मई के बाद से लगातार मरीजों की संख्या में कमी आती गई थी। लोगों की लापरवाही और मास्क न लगाने की वजह भी कोरोना संक्रमण बढऩे की बड़ी वजह है।

 

Check Also

कुलपति ने दी, राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर लॉन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *