Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। पायनियर मोंटेसरी स्कूल आईएससी बोर्ड की जानकीपुरम शाखा में आज कक्षा 12 के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी स्कूल से जुड़ी यादों को सभी के सामने साझा किया। स्कूल में फन गेम्स का आयोजन किया गया तो वहीं मॉडलिंग में सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मिस्टर पीएमएस का खिताब पीयूष राजपूत और मिस पीएमएस का खिताब वैष्णवी पाठक को मिला। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ ब्रजेंद्र सिंह ने बच्चों को उनके भावी स्वणर््िम भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ परीक्षा में बच्चे कैसे अच्छे अंक प्राप्त करें इसकी भी टिप्स दी। वहीं एल्डिको शाखा की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने विद्यार्थियों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम, स्वअनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन एवं मेहनत के साथ सर्वाेत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं जानकीपुरम् शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती फ़राह काज़मी ने कार्यक्रम में आये अतिथियो का आभार प्रकट किया तो वही बच्चों को उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी और बोर्ड परीक्षाओं के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया।