Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से बढऩे लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 के 3,700 से अधिक मामले सामने आए हैं. यह लगातार पांचवां दिन है, जब महाराष्ट्र में 1000 से अधिक मामले आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, एक दिन पहले सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 4,518 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 26,976 तक पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 3,714 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत भी हो गई है, जिससे कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 5,24,708 तक पहुंच गई.
इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को लगातार दूसरे दिन राज्य में एक हजार से ज्यादा नए मामले मिले. सोमवार को 1036 नए केस रिपोर्ट किए गए. पिछले सात दिनों का औसत देखें तो ये 26 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है, जब कोरोना केस घटने शुरू हुए थे. पॉजिटिविटी रेट भी 4.25 प्रतिशत है, जो 13 फरवरी के बाद अधिकतम है.