Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। एक शिक्षार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस क्योंकि माता पिता के बाद एक शिक्षक ही है जो अपना ज्ञान, मार्गदर्शन एव अनुभव देकर उनके जीवनरूपी पथ को ज्योतिर्मय बनाता है। जानकीपुरम स्थिति लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के इंजीनियरिंग फैकेल्टी में स्थित विश्वकर्मा सभागार में विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता एव श्रद्धा व्यक्त करने के लिए शिक्षक दिवस मनाया एव गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०आलोक कुमार राय ने ज्ञान की देवी माँ शारदे का स्मरण करते हुए दीप दीप-प्रज्वलित किया एव अपने उद्बोधन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एव कृतित्व के बारे में चर्चा की,जिनके जयंती के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर द्वितीय परिसर के कैम्पस डायरेक्टर एव विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो०बीडी सिंह,प्रोक्टर प्रो०मोहम्मद अहमद , द्वितीय परिसर स्पोर्ट्स इन्चार्ज प्रो० अनुराग श्रीवास्तव, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइस की हेड प्रो० विनीता काचर,इंजीनियरिंग संकाय के अधिष्ठाता प्रो० ए०के० सिंह ,योग संकाय के अधिष्ठाता प्रो०अशोक सोनकर सहित अन्य सम्मानित गणमान्य प्रोफेसर सभागार में मौजूद रहे एव छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से छात्रों का मनोबल बढाया। लखनऊ विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स एव कल्चरल कमेटी के डायरेक्टर प्रो० सतीश चंद्र ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों का सम्बंध बहुत ही पावन होता है। एक शिक्षक ही है जो अपने ज्ञान और विचारों से चंद्रगुप्त जैसे सामान्य युवक को राष्ट्रनायक बना देता है। एक शिक्षक राष्ट्रनिर्माण का प्रमुख मिस्त्री होता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गुरुजनों को एक स्मृतिचिन्ह मोमेंटो भेंट कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की गई।

Check Also

बीबीएयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *