Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हुई हिंसा के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इस बीच पुलिस ने प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा के मामले में जावेद पंप को गिरफ्तार किया था. पुलिस की मानें तो जावेद पंप प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड है. वहीं, पुलिस के अलावा प्रयागराज विकास प्रधिकारण भी जावेद पंप के खिलाफ कार्रवाई की है. प्राधिकरण की ओर से जावेद के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. हिंसा के आरोपी के घर पर बुल्डोजर लेकर पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के आवास को तोडऩे का नोटिस दिया है और उसे आज सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा है क्योंकि यह अवैध रूप से निर्मित है। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 एफआईआर दर्ज हुई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो तनाव पैदा कर ऐसा माहौल बनाते हैं जिससे आम लोगों का जीवन भी प्रभावित होता है और देश की छवि भी खराब होती है। जिन युवाओं के हाथ में खेल सामग्री होनी चाहिए, उनके हाथों में पत्थर देने का काम करते हैं। इससे उनको बाज आना चाहिए.