Breaking News

हरियाली तीज पर बही… सुरों की बयार

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया, अपने सुरो और थिरकते नृत्यों से वहां उपस्थित लोगों की जमकर वाहवाही बटोरी, हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। सावन के गीत और संगीत का यह कार्यक्रम मधुलिका हॉबी क्लासेज के तत्वाधान में मनाया गया। लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी कालोनी में हरियाली तीज उत्सव में महिलाओं केे अंदर छुपे टैलेंट को देखने का मौका मिला, जिसकी सभी ने सराहना की।
भगवान शिव शंकर को समर्पित रंगीलो सावन आयो रे कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ समाजसेविका रेखा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पारम्परिक लोक संगीत से सजे कार्यक्रम में मधुलिका शर्मा और सुप्रिया शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में सावन गीत झूला तो पड़ गए अमवा की डार पे जी को सुनाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। रंगीलो सावन आयो रे कार्यक्रम में महिलाओं ने श्रावणी लोकनृत्य की बयार बही। इसके बाद मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त झूला गीत सिया संग बगिया मे राम ललना पर सीमा, पुष्पा, संध्या,गुड़िया,वंदना,बबिता, अंजलि किरण, गरिमा, सुरैया, दीपा ने श्रावणी लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोगों की असंख्य तालियां बटोरीं। लोकसंगीत से सजे कार्यक्रम की अगली कड़ी में रुचि शर्मा, दिव्या, स्वाती, नीतू, वंदना बाथम, अक्षिता और शैली ने रिमझिम बरसे बदरवा गीत आकर्षक लोक नृत्य की छटा बिखेरी। इस अवसर पर सावन के हरे रंग में रंगी महिलाओं ने पारम्परिक भारतीय वस्त्रों साड़ी और लहंगे में फिल्मी गीतों पर रैंप वॉक किया। कार्यक्रम में श्रृंगार तीज प्रतियोगिता मे गरिमा सिंह श्रृंगार तीज क्वीन बनी।अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने पर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के उपहारों से नवाजा गया। धन्यवाद ज्ञापन मधुलिका शर्मा ने दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखने के साथ ही सावन के झूलों का भी आनंद लिया।

Check Also

राजभवन में कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *