Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लोक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के अधिकारियों से डेंगू की रोकथाम व नियंत्रण के कार्यों के सम्बन्ध में संवाद किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग से डेंगू के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्य सचिव ने कहा कि सक्षम अधिकारी डेंगू से प्रभावित घरों का निरीक्षण करें तथा संवाद द्वारा लोगों को डेंगू से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी प्रदान करें। सभी कमिश्नर एवं जिलाधिकारी पब्लिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण के उपायों के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करें तथा चिकित्सालयों का स्वयं निरीक्षण करें। डेंगू व संचारी रोगों से बचाव के प्रति जनजागरूकता के कार्यों को तेज किया जाए। जनपदों में स्थापित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का उपयोग डेंगू जैसे संचारी रोगों के नियंत्रण के कार्यों की मॉनीटरिंग हेतु किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों के जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग के कार्मिक डेंगू सहित संचारी रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम के कार्यों को युद्धस्तर पर सम्पादित कर रहे हैं। अभी हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण डेंगू की मामले देखने को मिल रहे हैं। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी जनपदों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन के कार्य किए जा रहे हैं तथा फॉगिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि लोग घरों में जल का जमाव न होने दें तथा पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार आने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें तथा मलेरिया, चिकुनगुनिया व डेंगू की जांच कराएं। पोषणयुक्त आहार लें और शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रखें, ताकि रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या बेहतर स्थिति में रहे।