Breaking News

वर्कशॉप आयोजित कर विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान दे विश्वविद्यालय -राज्यपाल

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में 24 राज्य विश्वविद्यालयों में समर्थ ईआरपी के क्रियान्वयन की प्रगति एवं प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पी0एम0 ऊषा) योजना के अंतर्गत एवं जी0एस0यू0 परियोजना के तहत 14 विश्वविद्यालयों को स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित कार्यों की आॅनलाइन समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान राज्यपाल ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया कि समर्थ ई0आर0पी0 का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय समर्थ ई0आर0पी0 के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतिगणों को नियमित रूप से समर्थ स्टीयरिंग समिति की बैठकों में शामिल होने तथा राज्य विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समर्थ ई0आर0पी0 के क्रियान्वयन में व्यक्तिगत रूचि लेने का निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समर्थ ई0आर0पी0 के सभी 41 मॉड्यूल्स पर प्रभावी ढंग से कार्य करें तभी उसका समयबद्ध क्रियान्वयन सम्भव हो सकेगा। उन्होंने विश्वविद्यालयों को प्राइवेट ई0आर0पी0 का उपयोग ना करने तथा निर्धारित प्रारूप में विद्यार्थियों का लीगेसी डाटा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। पीएम उषा योजना के अंतर्गत 14 विश्वविद्यालयों को स्वीकृत धनराशि के संदर्भ में राज्यपाल ने सुझाव दिया कि सभी विश्वविद्यालय एक कार्यदायी संस्था और समिति बनाकर इस योजना की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि से हो रहे निर्माण कार्यों में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने का भी विशेष निर्देश दिया। राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया कि वे केवल सेमिनार तक सीमित न रहें, बल्कि ऐसे कार्य करें, जिससे विद्यार्थियों को नए ज्ञान की प्राप्ति हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार्स का विजन विद्यार्थियों के सामने रखा जाना चाहिए, ताकि वे आधुनिक तकनीक से परिचित हो सकें। इसके लिए वर्कशॉप आयोजित कर विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा दी जानी चाहिए, जिससे वे नौकरी ढूंढने के बजाय रोजगार देने वाले बन सकें। राज्यपाल ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त बजट का प्रयोग विद्यार्थियों के हित में करें, जिसका अधिक से अधिक लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया कि समर्थ ई0आर0पी0 पर ही विश्वविद्यालय के सभी कार्य करें और पीएम उषा योजना के तहत प्राप्त धनराशि का उपयोग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए करें। उन्होंने कहा कि यह बैठक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रदेश के विश्वविद्यालयों को मजबूती मिलेगी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। उल्लेखनीय है कि समर्थ ई0आर0पी0 के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। राज्यपाल जी ने इसको गर्व का विषय बताते इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों एवं विश्वविद्यालयों की सराहना की तथा कहा कि भविष्य में भी इसी तरह समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करते रहें।

Check Also

मुख्य सचिव के निर्देश, छठ पूजा पर हो चाक चौबंद व्यवस्था

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *