Breaking News

बैरीकेटिंग से टकराकर युवक की मौत

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राजधानी में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये बैरीकेटिंग हादसे का सबब बनते जा रहे हैं। बीती रात अपने घर जा रहा युवक सड़क पर बेतरतीब तरीके से रखी हुयी बैरीकेटिंग में भिड़ गया जिससे उसकी जान चली गयी। इससे पूर्व भी बैरीकेटिंग की वजह से कई वाहन चालकों की असमय मौत हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उजरियांव गोमतीनगर निवासी वाहिद पुत्र मो.शाहिद बीती रात बाहर से खाना खाकर अपने घर जा रहे थे, तभी पुराने डीजीपी आॅफिस के पास मोड़ पर बेतरतीब ढंग से रखे बैरीकेटिंग मंे वह भिड़ गये, स्थानीय पुलिस और राहगीरों की मदद से उनको पास के सीविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना की सूचना पाकर घरवालों को गहरा सदमा लगा, वाहिद की मौत की सूचना ने घरवालों को झकझोर दिया तो वहीं उनके रिश्तेदार भी उनके असमय मौत की खबर सुन कर हक्का बक्का हो गये। परिजनों के मुताबिक वह कुछ समय पूर्व ए.सी का काम करता था, इधर कुछ समय से वह घर पर रहता था। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, बड़ा बेटा अरहान और छोट अयान है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वहीं इस हादसे में अपने भाई को खो देने के बाद मृतक के भाई ने कहा कि पुलिस आयुक्त से अनुरोध है कि लोगो की जीवन रक्षा के लिए लगाए गए बैरियर अब उन्ही के जान के भक्षक बन गए है , ऐसे में सम्बंधित अधिकारी इस घटना को संज्ञान लेकर बैरियर को सही ढंग से लगवाएं जिस रोड पर अंधेरा हो वहां रेडियम लाइटयुक्त बैरियर लगवाये जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।

Check Also

मुख्य सचिव के निर्देश, छठ पूजा पर हो चाक चौबंद व्यवस्था

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *