Breaking News

सिंगल यूज प्लास्टि के खिलाफ एक्शन मोड में निदेशक 

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। स्थानीय निकाय निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने प्रदेश के सभी नगर निकायों को सिंगल यूज प्लास्टिक (100 माइक्रॉन से कम ) पर लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से 25 सितम्बर तक वृहद स्तर पर प्रदेश व्यापी अभियान आरम्भ (ARAMBH : Awareness, Refuse, Alternative of Plastic, Mass Campaign, Be responsible, Hammer to Ban SUP) की शुरुआत की गई है। निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी नगर निकायों को अपने स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का बड़े स्तर पर निर्माण और उपभोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्थानीय निकाय निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रदेश के सभी नगर निकायों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। इस दौरान निदेशक  ने नगर विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, सभी नगर निकायों को जनता से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की शिथिलता न बरतने की हिदायत दी। निदेशक  ने बैठक में सफाई सुरक्षा मित्र सॉफ्ट लोन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस लोन का फायदा सफाई सुरक्षा मित्रों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। निदेशक ने सभी नगर निकायों को सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता और रख रखाव पर जोर देने को कहा। नगर निकायों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 15 सितम्बर तक प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

समय पर सूचनाएं भेजने के निर्देश

बैठक में निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी नगर निकायों को समय पर वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूचनाएं भेजने में होने वाली देरी कार्य कुशलता पर भी सवाल खड़े करती है। निदेशक ने शुरुआत नगर विकास विभाग के ई-नगर सेवा पोर्टल पर सूचनाएं उपलब्ध कराने की स्थिति की समीक्षा के साथ की। नगर निकायों द्वारा सूचनाएं देने में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी नगर निकायों को 15 सितम्बर तक ई-नगर सेवा पोर्टल पर प्रॉपर्टी की सूचना के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

Check Also

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए जोखिम है एनीमिया

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, किंग जार्ज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *