Breaking News

सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः किसी भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा के आगे बढ़ने की राह में संसाधनों की कमी बाधा नहीं बनेगी। केंद्र व प्रदेश सरकार युवाओं का भविष्य संवारने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। आने वाला समय छात्रों के लिए तरक्की के नए द्वार खोलेगा। उनके सपनों को पंख लगेंगे जिससे कि वो ऊंची उड़ान भर सकें। ये बातें समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं।
समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए असीम अरुण ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलकूद को मुख्य एक्टिविटी बनाया गया है, यानी जितना पढ़ना जरूरी है उतना ही खुद को फिट रखते हुए शारीरिक और सांस्कृतिक रूप से विकसित करना भी है। सर्वाेदय विद्यालयों के बच्चों का मुकाबला किसी अन्य जनपद और राज्य से नहीं बल्कि विश्व के दूसरे देशों के बच्चों से है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने का जो संकल्प लिया है उसे देश के युवा और बच्चे ही साकार कर सकते हैं। पहली बार आयोजित हुई सर्वाेदय विद्यालयों की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बाद अब राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रत्येक विद्यालय के 11 और 12 वीं के बच्चों के लिये प्रतियोगी परीक्षा के लिये कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। अधिकांश स्कूलों में यह कोचिंग स्थापित भी हो चुकी हैं। सर्वाेदय विद्यालयों के लिये सभी प्रकार के संसाधनों को उपलब्ध कराया जा रहा है। समापन समारोह के अति विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री, समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड ने सर्वाेदय विद्यालयों में गरीब बच्चों के लिये दी जा रही शिक्षा व खेल सुविधा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बच्चे जिला, मंडल और आज राज्य स्तर पर खेलने आए हैं आने वाले दिनों में यह बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचेगें। विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग डा. हरिओम ने कहा कि खिलाड़ी और आर्टिस्ट कभी भी अपराधी नहीं होते। उनके अंदर टीम का नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है। इस अवसर पर समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत, ज्वांइट डायरेक्टर सुनील कुमार बिसेन,आर के सिंह एवं अरुण कुमार पाण्डेय, उपनिदेशक जे0राम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के परिणाम

जैवलिन थ्रो में बालिका वर्ग में जोन 2, मिर्जापुर मड़िहान की विद्या देवी प्रथम स्थान पर और जोन 1, बिजनौर धौलागढ़ की यशवानी द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में जोन 4, सोनभद्र घोरावल के अवधेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जोन 6, इटावा नगला हीरालाल के अजय पाल दूसरे स्थान पर रहे।
200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में जोन 4, रायबरेली की जूली प्रथम स्थान पर और कौशांबी की विनीता तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में जोन 6, इटावा कांडानी के योगेश यादव ने पहला स्थान हासिल किया और जोन 4, सोनभद्र दुद्धी के संदीप कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में जोन 4, रायबरेली की जूली ने प्रथम स्थान और कौशांबी की विनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में जोन 1, ललितपुर के अंकित यादव पहले और जोन 5, बस्ती भानपुर के विजयभान दूसरे स्थान पर रहे।
लंबी कूद में बालिका वर्ग में जोन 2, कौड़िहार प्रयागराज की साक्षी प्रथम और जोन 3, आजमगढ़ मेहनगर की रीना यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में जोन 4, फतेहपुर खास मऊ के पवन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया और जोन 1, झांसी के अरमान आर्या दूसरे स्थान पर रहे।
ऊंची कूद में बालिका वर्ग में जोन 2, मिर्जापुर मड़िहान की कुमारी कुसुम ने पहला स्थान और जोन 1, बदायूं की ज्योति ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में जोन 3, काकोड़ा कौशांबी के सूर्या कुमार पहले और जोन 5, गोरखपुर के अनिकेत दूसरे स्थान पर रहे।
बैडमिंटन में बालिका वर्ग में जोन 3, कुशीनगर सिरसिया हेतिमपुर की राजनंदनी कुशवाहा और जोन 1, बदायूं समरेर की तिवारी विजेता रहीं। बालक वर्ग में जोन 3, कौशांबी मंझनपुर के अनूप सिंह और जोन 4, चकिया चंदौली के छात्र विजेता बने।
वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में जोन 3, गोरखपुर विजेता और जोन 2, प्रयागराज उपविजेता रहा। बालक वर्ग में जोन 4, मिर्जापुर विजेता और जोन 3, प्रयागराज उपविजेता रहा।
कबड्डी में बालिका वर्ग में जोन 3, गोरखपुर विजेता और जोन 4, लखनऊ उपविजेता रही। बालक वर्ग में जोन 4, मिर्जापुर विजेता और जोन 3, प्रयागराज उपविजेता रहा।
100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में जोन 2, भरसामा कौशांबी की विनीता प्रथम स्थान पर और जोन 3, आजमगढ़ मेहनगर की रीना द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में जोन 4, मऊ फतेहपुर के पवन कुमार पहले और जोन 4, वाराणसी सातों महुआ के संदीप दूसरे स्थान पर रहे।

Check Also

NAAC से A++ प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बना एसजीपीजीआई

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःसंजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *