Breaking News

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ओपी राजभर का बड़ा ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी का साथ छोडक़र समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लडऩे वाली सुभासपा ने ऐलान कर दिया है कि वो राष्ट्रपति चुनाव में सपा से अलग वोट देगी. वो एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु को अपना समर्थन देगी. खुद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े सहयोगी हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी हमारा सम्मान करना भूल गई. राज्यसभा चुनाव में जयंत को सीट दे दी गई. राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा का समर्थन समाजवादी पार्टी ने किया, लेकिन हमसे पूछा ही नहीं. ऐसे में अब सुभासपा अपने फैसले के बारे में सबको सूचित कर रही है कि हम एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु के पक्ष में वोटिंग करेंगे.

इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राज ने कहा कि वो अभी भी अखिलेश के साथ हैं और गठबंधन में जब तक वो हैं तब तक हम रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो अखिलेश के साथ वोट देने के लिए तैयार थे. लेकिन उन्होंने हमें बुलाया ही नहीं. वहीं, ष्टरू योगी ने मुझे बुलाकर कहा कि आप पिछड़े, दलित, वंचित की लड़ाई लड़ते हैं. आप द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें. मैंने उनसे मुलाकात की. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हुई. उनसे बात होने के बाद हमने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव स्क्चस्क्क और सपा ने एक साथ मिलकर लड़ा था. इससे पहले, 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा, भारतीय जनता पार्टी के साथ थी और राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सत्ता में शामिल भी हुई थी, लेकिन बाद में पार्टी सरकार से अलग हो गई थी. यूपी के राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा तेज है कि राजभर सपा को छोड़ सकते हैं.

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *