Breaking News

मोहक नृत्य और संगीत के साथ हाइडिल ऑफिसर्स क्लब की महिलाओं ने मनायी हरियाली तीज

लखनऊ। हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने आज नृत्य और संगीत के माध्यम से जमकर शमां बांधी। इस अवसर पर महिलाओं ने रिमझिम बरसे बदरवा, झूला तो पड़ गए अमवा की डार पे जी, आया सावन बड़ा मन भावन रिमझिम की पड़े फुहार, जैसे गीतों पर वाह-वाही बटोरी। हाइडिल क्लब के तत्वावधान मे आयोजित विवेकानंद कालोनी लखनऊ में हाइडिल ऑफिसर्स क्लब की महिलाओं ने हरियाली तीज का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता, नृत्य एवं संगीत व समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। क्लब की सचिव बीना वर्मा ने इस आयोजन में महती भूमिका निभायी।
हाइडिल क्लब के तत्वावधान मे विवेकानंद कालोनी लखनऊ में हाइडिल ऑफिसर्स क्लब की महिलाओं ने हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। क्लब की सचिव बीना वर्मा के संयोजन में हुए कार्यक्रम में महिलाओं ने झूला तो पड़ गए अमवा की डार पे जी, आया सावन बड़ा मन भावन रिमझिम की पड़े फुहार, आई बागों में बहार झूला झूले राधा प्यारी जैसे अन्य गीतों को सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त महिलाओं ने रिमझिम बरसे बदरवा जैसे अन्य गीतों पर नृत्य कर लोगों की तालियां बटोरीं। वहीं कार्यक्रम का आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता थी, जिसमे 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया, सामान्य ज्ञान, नृत्य -संगीत और निर्णायक द्वारा पूछे गए प्रश्नोत्तर के आधार पर तीज क्वीन का चयन हुआ। तीज क्वीन में पूनम (प्रथम) रेखा (द्वितीय) और अंजू (त्रितीय) स्थान पर रहीं। निर्णायक की भूमिका विद्युत वर्मा और प्रेमलता गुलाटी ने निभाई। इसके अलावा अंताक्षरी प्रतियोगिता में सुनीता,रीता, सारिका,रेखा और नीति विजयी रहीं। इस अवसर पर महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सावन के झूले का भी आनंद लिया।

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *