लखनऊ। राजधानी वासियों को उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से एकेडिस हॉस्पिटल द्वारा आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअपर कर उन्हें परामर्श दिया गया। शिविर में स्त्री व प्रसूति रोग, बाल रोग, मधुमेह रोग, नेत्र रोग एवं कान व गला रोग हेतु निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। साथ ही वाइटल व रक्त की जांच व बीएमआई मूल्यांकन जैसी सेवाएँ बिल्कुल मुफ्त दी गई। स्वास्थ्य शिविर में फिजियोथैरेपी व डाइट परामर्श सेवाएं भी मुफ्त उपलब्ध करायी गयी। एकेडिस हॉस्पिटल की डॉक्टर सायमा ख़ान ने बताया कि उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के साथ समाज में बीमारियों और उनसे संबंधित जटिलताओं की जागरूकता फैलाना एकेडिस अस्पताल की प्राथमिकता में शामिल है। जनहित में एकेडिस हॉस्पिटल समय-समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन करता है। डॉक्टर सायमा ख़ान ने बताया कि एकेडिस हॉस्पिटल, एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल है, जहां अति अनुभवी व प्रसिद्ध हड्डी वह जोड़ प्रत्यारोपण के डॉक्टर विपिन गुप्ता अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल में बैरिएट्रिक सर्जरी,बाल रोग सर्जरी, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी सेवाएँ भी उपलब्ध है।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …