Breaking News

यूपी एटीएस चीफ नवीन अरोरा बने यूपी गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के अध्यक्ष

लखनऊ। यूपी गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में नई कार्यकारिणी का चुनाव शनिवार 29 अक्टूबर 2022 को लखनऊ में आयोजित बैठक में किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से नवीन अरोरा (आईपीएस) को अध्यक्ष, जावेद खान (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) को महासचिव, हिना हबीब को कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता रजा हुसैन को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

अध्यक्ष नवीन अरोरा ने कहा कि वे ताइक्वाण्डो खेल के विकास एवं उचित प्रशिक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर महासचिव जावेद खान ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं बुके देकर उनका स्वागत किया। जावेद खान ने यह भी बताया कि आगामी 5 व 6 नवंबर, 2022 को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 18वीं यूपी राज्य ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन यूपी गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा जिसमें प्रदेश के लगमग 550 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

यूपी गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणीें

अध्यक्ष – नवीन अरोरा (आईपीएस)
उपाध्यक्ष- एसएम कासिम आब्दी (आईएपीएस)
उपाध्यक्ष- मनोज अवस्थी ( एएसपी)
उपाध्यक्ष- विकास श्रीवास्तव (उप शिक्षा निदेशक)
उपाध्यक्ष- डॉ.माला मेहरा (शिक्षाविद)
महासचिव- जावेद खान (अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी)
कोषाध्यक्ष- सुश्री हिना हबीब (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी)
संयुक्त सचिव – रजा हुसैन (अधिवक्ता)
संयुक्त सचिव- अमय चौहान (खिलाड़ी)
विधिक सलाहकार – पंकज अवस्थी ( अधिवक्ता)
मीडिया प्रभाारी- मोहम्मद बिलाल किदवई
सदस्य -श्रीमती मोनिका गुप्ता (समाज सेविका)
सदस्य- राजशेखर सिंह (समाजसेवी), डॉ.ज्योति श्रीवास्तव (चिकित्सक), डॉ.अमय श्रीवास्तव (चिकित्सक), खुर्शीद अहमद बख्शी, डॉ.एके शुक्ला (चिकित्सक) को पदाधिकारी चुना गया।

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *