Breaking News

1 मिनट 25 सेकेंड में युवक ने 211 नारियल को हाथों से तोड़कर सबको हैरत में डाला

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ/बहराइच। जिले के ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम मंझाव निवासी धर्मेन्द्र राजभर ने 1 मिनट 25 सेकेंड में 211 नारियल को अपने हाथों से तोड़कर सबको हैरत में डाल दिया, युवक की इस हैरतअंगेज कारनामे की हर किसी ने तारीफ की। दरअसल युवक की इस प्रतिभा को उसके आस पास के लोग तो पहचान रहे थे, पर कोई सरकारी प्लेटफार्म न मिलने से युवक निराश था, किसी के कहने पर उसने जिले के जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के दरवाजे दस्तक दी और जनता दर्शन में अपने इस हुनर के बारे में बताया, जिस पर उस युवक की बातों को सुनकर खुद जिलाधिकारी ने उसकी प्रतिभा को एक नया मुकाम देने के लिए आश्वस्त कराया।श्री राजभर ने डीएम को अपनी इस कला को दिखाने के लिए प्रार्थना-पत्र भी दिया। जिसके बाद डीएम डॉ. चन्द्र ने घर्मेन्द्र राजभर के प्रार्थना-पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र व क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. गुलशन पाण्डेय को बुलाकर उन्हें निर्देश दिया कि जिले का होनहार खिलाड़ी अपना हुनर दिखाना चाहता है इसलिए इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में शासकीय खर्च पर युवा प्रतिभा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रदर्शन के लिए बीते दिनों 28 अगस्त की तिथि भी तय कर दी गयी थी। जिसके बाद इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में धर्मेन्द्र राजभर ने 01 मिनट 25 सेकेंड की अल्पअवधि में 211 नारियल को हाथों से तोड़कर लोगों को हैरत में डाल दिया, युवक की इस प्रतिभा को देख मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने युवक का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया। वहीं साहसी युवक की प्रतिभा को देखते हुए विधायक पयागपुर, रवि गिरी महाराज व अन्य लोगों द्वारा नकद रूप से तथा डीएम डॉ. चन्द्र ने रायफल क्लब की ओर से रू. 11000 की चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महराज के साथ जिले के अन्य अधिकारी, विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

डीएम ने कहा कि

देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा खेलों के विकास के लिए हर तरह की सुविधा दी जा रही हैं। डीएम ने कहा कि ’’खेलो इंडिया’’ नीति के तहत दी जा रही सुविधाओं, व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि आज ’’टोक्यो ओलम्पिक 2020’’ में विभिन्न खेलों में भारत ने पूर्व में हुए ओलम्पिक में प्राप्त मेडल्स की अपेक्षा इस बार के ओलम्पिक में सबसे अधिक मेडल्स जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में खेलों का विकास गॉव स्तर से राज्य स्तर तक युवाओं एवं खिलाड़ियों का चिन्हाकन कर खेलों में प्रतिभागिता, वृद्धि, खेल कौशल में उत्कृष्टता लाने एवं स्थानीय परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए ’’उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति’’ का पुनर्गठन कर गॉवों से लेकर राज्य स्तर तक सभी खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिभा को निखारते हुए खेल कुशल बनाया जा रहा है।

Check Also

शिक्षाधिकारी के जन्मदिन पर गूंजे खुशियों के तराने

Getting your Trinity Audio player ready...   लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राजधानी में पूर्व शिक्षाधिकारी व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *