Breaking News

इस आइपीएस ने करीब दर्जन भर एनकांउटर कर तोड़ा, माफियाओं का तिलिस्म

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में यूं तो तेजतर्रार जांबाज अफसरो की कमी नहीं है, यह अफसर अपनी बहादुरी के कारण समय समय पर पुलिस के गौरव को बढ़ाते चले आ रहे हैं। तेजतर्रार अफसरों के क्रिया कलापों से जहां आम जनता इनकी पनाह में सुरक्षित महसूस करती है तो वहीं अपराधी इन पुलिस अफसरों के नाम से ही खौफ खाते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं 2011 बैच के आइपीएस अफसर डा. अरविंद चतुर्वेदी की। पुलिस विभाग के बेहद अनुभवशाली, जमीनी स्तर पर काम करने वाले इस जांबाज अधिकारी ने करीब 15 साल एसटीएफ में रह कर माफियाओं के चक्रव्यूह को तबाह कर दिया था। मुख्तार जैसे नामी गिरामी गिरोह की उस दौर में कमर तोड़ दी थी, जब उनका साम्रराज्य ऊरोज पर था।

आइपीएस डा. अरविंद चतुर्वेदी

डा. अरविंद चतुर्वेदी के कार्यकाल में लगभग 12 एनकाउंटर का श्रेय भी जाता है। जिन भी अपराधियों के एनकाउंटर किये वह किसी न किसी गैंग के सक्रिय सदस्य के रूप काम करते थे, जिनकी जरायम की दुनिया में तूती बोलती थी। आईपीएस डॉ अरविंद चतुर्वेदी की बहादुरी के कारण इन्हें दो बार राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरूस्कार से भी नवाजा जा चुका है। वहीं संगठित अपराधों से निपटने की आधुनिक तकनीकियों विषय पर अधिकारियों को दिए गए प्रशिक्षण से प्रभावित होकर सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकैडमी हैदराबाद की ओर से प्रतिष्ठित सम्मान “हाई अचीवमेंट सर्टिफिकेट” प्रदान किया गया है। डा. चर्तुवेदी वर्तमान समय में एसपी विजिलेंस लखनऊ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर फिरदौस सात साल तक फरार रहा। इस बीच वह हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता रहा। वह इतना शातिर था कि वारदात के बाद पुलिस की दर्जनों टीमों और इलेक्ट्रानिक्स व्यवस्थाओं को भी चकमा दे जाता था। फिरदौस मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था। भाजपा के मोहम्मदाबाद विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में भी उसका हाथ था। इसके बाद उसने फरारी के दौरान ही लखनऊ के महानगर में बद्री सर्राफ के यहां डकैती डाली थी। इसमें वह मुख्य अभियुक्त था। 50 हजार के इनामी फिरदौस ने सात साल की फरारी के दौरान कई जघन्य हत्याकांड, लूट और डकैती जैसी वारदातें की थीं। एक सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी अरविंद चतुर्वेदी की टीम ने शार्प शूटर को मार गिराया था। जिसके बाद गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह घटना वर्ष 2006 की है। फिरदौस के आतंक से व्यवसायी और राजनेता सभी त्रस्त हो चुके थे। तब एसटीएफ में तैनात अरविंद चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ फिरदौस का पता लगा लिया। एसटीएफ उसे पकडऩे के लिए मुंबई के मलाड में उसका पीछा ही कर रही थी कि वह और उसके साथी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में फिरदौस मारा गया था। फिरदौस बहुत शातिर किस्म का अपराधी था, वर्ष 2004-2005 में जब इंटरनेट से बहुत कम लोग वाकिफ थे, तब वह इंटरनेट का प्रयोग बहुत ही शातिराना तरीके से करता था। पहचान छिपा कर वह उस समय इंटरनेट कॉल का प्रयोग करके व्यापारियों से रंगदारी मांगता था, कलकत्ता से मुंम्बई तक उसका साम्रराज्य फैला था। फिरदौस के एनकाउंटर की खबर से काफी दिन तक अपराधी सहम गये थे। वहीं मुन्ना बजरंगी के करीबी कहे जाने वाले अपराधी कृपा शंकर चौधरी भी कभी उप्र पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। बताते हैं कि 2006 में ए.के. 47 जैसे आधुनिक हथियारों का प्रयोग करता था, उसने एक प्रशिक्षु आइपीएस पर गोली चला दी थी, जिससे वह घायल हो गये थे। बेहद शातिर किस्म के अपराधी कृपा शंकर चौधरी मुम्बई में संभ्रात व्यवसायी बन कर रहता था, और दूसरे राज्यों में बड़े-बड़े व्यापारियों से जबरन धन उगाही जैसे अपराध करता था। अपराध की दुनिया में पुलिस के नासूर बने इस अपराधी का मुंम्बई में साल 2006 एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया। जिसमें डा. अरविंद चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही रूपेश उर्फ मोनू, नोएडा में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त मंजूर डार, मध्य प्रदेश का 75 हजार रूपये का ईनामी बदमाश अनूप गुर्जर, मऊ का दुर्दान्त अपराधी राजा चौहान व पूर्वांचल के कई अपराधियों के गैंग के सदस्यों का मुठभेड़ में ढेर किया। डा. अरविंद चतुर्वेदी की कार्यशैली बिल्कुल अलग है, जहां उन्होंने संगठित अपराध करने वाले अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया तो वहीं इन अपराधियों द्वारा इकट्ठा की गयी अकूत संपत्ति व हथियार आदि भी पुलिस ने सीज कर, इनके गिरोह को तबाह करने का प्रयास किया।

डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी आईपीएस का संक्षिप्त परिचय

वर्तमान में विजिलेंस लखनऊ में तैनात एसपी डा.अरविंद चतुर्वेदी 1991 बैच के पीपीएस अफसर हैं, वर्ष 2011 में उन्हें आइपीएस बैच एलॉट हुआ। वह एम.ए व अर्थशास्त्र मंे पीएचडी किये हुये हैं। पुलिस सेवा में आने से पहले उन्होंने अवध विश्व विद्यालय में कई वर्षो तक अध्यापन के रूप में कार्य किये। पुलिस विभाग में आने के बाद वह चार साल राजधानी में विभिन्न पदों पर रहे, इसके अलावा एसटीएफ में करीब 15 वर्षो तक काम किया, वहीं सुल्तानपुर, बाराबंकी सहित अन्य जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं भी दी, मौज्ूादा समय में वह एसपी विजलेंस के पद पर कार्यरत हैं। डा. चतुर्वेदी को विभाग में साइबर एक्सपर्ट के तौर पर भी जाना जाता है, जिस दौर में इंटरनेट बहुत ज्यादा चलन में नहीं था, उस समय भी कुछ शातिर अपराधी इंटरनेट की मदद से अपराध करते थे, उन्होंने उस दौर में साइबर अपराध करने वाले अपराधियों के गिरोह को तबाह करने में अहम भूमिका निभायी थी। पुलिस महकमें में उनकी गिनती बेहद अनुभवशील व तेजतर्रार अफसरों में की जाती है।

कई पुरूस्कारों से नवाजे जा चुके हैं अरविंद

उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश पुलिस के चर्चित आईपीएस डॉ अरविंद चतुर्वेदी की कार्यशैली और योग्यता की एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है। दो बार राष्ट्रपति के द्वारा वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले डॉ अरविंद चतुर्वेदी को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के द्वारा 42वें आईटीसी कोर्स में उन्हें 19 राज्यों के 95 आईपीएस अधिकारियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच अधिकारियों में चयनित किया गया। उनके द्वारा दो सत्रों में संगठित अपराधों से निपटने की आधुनिक तकनीकियों विषय पर अधिकारियों को दिए गए प्रशिक्षण से प्रभावित होकर सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकैडमी हैदराबाद की ओर से प्रतिष्ठित सम्मान “हाई अचीवमेंट सर्टिफिकेट” प्रदान किया गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भेजे गए आधिकारिक पत्र में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक भूषण गुलाबराव बोरासी ने यह यह घोषणा करते हुए बताया है कि देश के 19 राज्यों से आने वाले 95 आईपीएस अधिकारियों के 42 में आईटीसी कोर्स मैं शीर्ष पांच अधिकारियों में डॉ अरविंद चतुर्वेदी आईपीएस को चयनित किया गया इसके अलावा युवा अधिकारियों के प्रशिक्षक के रूप में संगठित अपराधों के बारे में डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने दो सत्रों में विशेष योगदान दिया। वहीं कुख्यात शूटर फिरदौस को मुंबई में अप्रैल 2006 को मलाड स्थित माल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था। फिरदौस भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था। उससे दो पिस्तौलें बरामद हुई थीं। उस पर प्रदेश सरकार ने पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह मुख्तार अंसारी गैंग का प्रमुख शूटर के रूप में सक्रिय था। इसी मामले में डा.अरविंद चतुर्वेदी को भी वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

 

Check Also

लोग स्वभाव और संस्कार में भी लाये स्वच्छता की भावना- ए.के. शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः प्रदेश के नगरों को स्वच्छ, सुन्दर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *