Breaking News

कांग्रेस में गाली देने का कंपटीशन, कोई हिटलर तो कोई कहता है रावण- गुजरात में बोले मोदी

Getting your Trinity Audio player ready...

 

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के लिएचुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. पीएम मोदी ने आज कलोल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधाऔर औकात, हिटलर, रावण जैसे बयानों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में गाली देने का कंपटीशन चल रहा है. कोईमुझे हिटलर तो कोई रावण कहता है.पीएम मोदी ने कहा कि जिस मोदी को आपने बनाया है, उसका अपमान आपका अपमान है या नहीं. उन्होंने कहा, ”मैं गुजरात का बेटा हूं. आ

पने मुझे जोगुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं, वह गुण इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहे हैं.” पीएम मोदी ने रैली मेंकहा, ”अगर आपकी पांचों उंगलियां घी में हैं तो एक उंगली से कमल का बटन दबाएं.पीएम मोदी ने कहा, ”साल 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है. 2014 में जब आपनेमुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं. अब हम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देश केरूप में उभरे हैं.”प्रधानमंत्री नरेंद्र ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है. कांग्रेस को पीएम पद को नीचा दिखाने के लिए इसबात पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है. कोई रावण बोलता है तो कोई हिटलर बोलता है.

 

Check Also

 नाम पर संग्राम? अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के बीच बयानबाजी शुरू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बीते दिनों मुजफ्फरनगर प्रशासन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *