Breaking News

डा. दिनेश शर्मा ने होनहार छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

लखनऊ। डीबीएस मोन्टेसरी स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा द्वारा मेधावी बच्चों को साइकिल वितरित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए उत्तम चरित्र तथा खेल कूद द्वारा मानसिक व शारीरिक विकास पर ज्यादा फोकस करने की बात कही। उन्होंनक कहा कि शिक्षा ही सफलता का द्वारा खोलती है, इसलिए हमेशा अध्ययरत रहना चाहिए, पढ़ने की आदत हमे बहुत आगे तक ले जाती है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहकर पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण के साथ ही स्कूल के अध्यापकों व बच्चों की सराहना भी की। मुख्य अतिथि डा शर्मा से सम्मानित होने वाले बच्चों में अंजली शुक्ला, आयुष यादव, भव्या यादव, उत्कर्षधर दुबे, अंजली दुबे, अंशी मौर्या, दीप्ति यादव, आयुष पलई तथा अभिनव तिवारी शामिल थे। सम्मान समारोह की शुरूवात सरस्वती वंदना से की गयी, इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्र भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक डीबी चौहान, प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह, क्षेत्रीय पार्षद रामकुमार वर्मा सहित स्कूल के स्टॉफ उपस्थित था।

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *