Breaking News

दूसरा पहलू: प्रचंड जीत के बाद भी भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। इसके बावजूद पार्टी के कई उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई है।
हालांकि बीजेपी ने नगर निगम की सभी 17 सीटों पर कब्जा कर लिया। विपक्ष को हार का सामना करना पड़ा है। निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित होकर लोकसभा चुनाव 2024 में सभी 80 सीटों पर भी बड़ी जीत का दावा किया है।
यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14 हजार उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। इन उम्मीदवारों की 7,92,33,250 रुपये की जमानत राशि जब्त हुई है। इनमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के हैं। आंकड़ों के मुताबिक चुनाव में बीजेपी के सबसे ज्यादा 3706 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। जो कुल उम्मीदवारों का 34 फीसद है। इस मामले में सपा-बसपा भी पीछे नहीं है। इन पार्टियों के भी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है।
जमानत जब्त कराने में समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर हैं। इस पार्टी के 2544 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई हैं। जबकि तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी है, जिसके 2431 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। वहीं कांग्रेस के 2345, आम आदमी पार्टी के 2155, राष्ट्रीय लोकदल के 292 और ्रढ्ढरूढ्ढरू के 80 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है।
बरेली में सर्वाधिक 25,27000 रुपये की जमानत राशि जब्त हुई है। दूसरे नंबर पर बिजनौर हैं जहां 21,28,000 रुपए की जमानत जब्त हुई। मुरादाबाद में 19,33,000, गाजियाबाद में 19,01,750, शाहजहांपुर में 18,32,750, वहीं सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में 18,02,250 की जमानत जब्त हुई है। मेरठ में 17,14,750 की जमानत राशि, प्रयागराज में 16,66,500, लखनऊ में 16,45,000, अलीगढ़ में 14,52,250 रुपये की जमानत राशि जब्त हुई है।
इसी तरह अलीगढ़ में 14,52,250, कानपुर में नगर में 13,97,500, मथुरा में 11,18,500, झांसी में 11,11,250, फिरोजाबाद में 10,33,500 रुपए जमानत राशि जब्त की गई। चंदौली में 3,14,500 ललितपुर में 2,89,000, सहारनपुर में 1,24,200 रुपए की जमानत राशि जब्त की गई।
वहीं सबसे कम जमानत राशि गौतमबुद्धनगर में 25 हजार रुपए जब्त की गई। आपको बता दें कि जब किसी उम्मीदवार को सीट पर पड़े कुल वैध मतों का एक बटे 6 यानी 16.66 फ़ीसदी वोट हासिल नहीं होता तब उस प्रत्याशी की जमानत को जब्त कर लिया जाता है।

 

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *