
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःलखनऊ विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग मे 12 अगस्त से 18 अगस्त तक मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शुक्ला और सह-संयोजक डॉ. मेघा सिंह की देखरेख में एंटी रैगिंग सप्ताह मना रहा है। सप्ताह के दूसरे दिन ‘एंटी रैगिंग’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी के लगभग 40 से 45 छात्रों ने भाग लिया था। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं को लेकर बहुत उत्साह दिखाया क्योंकि इन प्रतियोगिताओं ने उन्हें रैगिंग के बारे में जानकारी और उन्हें रैगिंग के इस गंभीर मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीप्ति आदित्य, द्वितीय स्थान शुभांगी सिंह और तृतीय स्थान सचिन सिंह को मिला। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी माथुर, द्वितीय स्थान सबाहत सिकंदर जैदी व राजन केशरी और तृतीय स्थान शुभांगी सिंह को प्राप्त हुआ है।