लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक महांसघ की बैठक रिसालदार पार्क, लालकुऑ, लखनऊ के सभागार में उत्तर प्रदेश शिक्षक महांसघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें महासंघ के सभी घटक दल के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में महसंघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एमएलसी व नेता शिक्षक दल विधान परिषद उ0प्र0 को उत्तर प्रदेश शिक्षक महांसघ का संयोजक घोषित किया गया।
बैठक में अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने महासंघ के सभी घटक दलों के प्रतिनिधियों का आहवान करते हुए कहा कि सभी संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं को सूचीबद्व कर ज्ञापन शीघ्र ही सरकार उत्तर प्रदेश शासन को सौपा जायेगा तथा इन समस्याओं के निस्तारण के लिए जो भी आवश्यक होगा वह कदम उठाया जायेगा। डा0 शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं विता विहीन विद्यालयों के शिक्षकों की नियमावली, पदोन्नति, संविलयन, अन्तर्जनपदीय व जनपदीय स्थानान्तरण सहित जितनी भी ज्वलंत समस्याएं है उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षक महांसघ के माध्यम से सरकार व शासन के समक्ष निस्तारण के लिए प्राप्त कराया जायेगा। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक महांसघ प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक, संस्कृत पाठशालायें, मदरसा, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में कार्य करने वाले शिक्षकों के सघों का एक मात्र सामूहिक संगठन है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के संयोजक थें, उनके निधन के बाद सुरेश कुमार त्रिपाठी माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बैठक का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री के महामंत्री संजय सिंह ने किया।
बैठक में पूर्व एम0एल0सी0 जगवीर किशोर जैन, पूर्व एम0एल0सी0 सुभाष चन्द्र शर्मा प्रान्तीय कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, डा0 आर0पी0 मिश्र प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ, शिवशंकर पाण्डेय कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, कृष्ण मोहन शुक्ल प्रदेश अध्यक्ष आदर्श सं0 वि0शि0 समिति, मिश्री लाल यादव अध्यक्ष उ0प्र0 अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय शिक्षक एसोसिएशन, रामानन्द विश्वकर्मा महामंत्री, हाजी मा0 इसराईल कुरैशी अध्यक्ष टीचर्स एसो0 मदारिस अरबिया, राम शंकर मिश्र महामंत्री उ0प्र0 संस्कृत विद्यालय शिक्षक समिति सहित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यसमिति व जिले के अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित थे।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …