Breaking News

साइबर ठगों पर कसा गोण्डा पुलिस का शिकंजा, पीड़ित को दिलवायी  रकम

लखनऊ/गोण्डा। गोण्डा जिले की साइबर सेल ने एक व्यक्ति के चेहरे की उस वक्त मुस्कान लौटायी जब वह साइबर ठगों के जाल में फंसकर लाखों रूपये की ठगी का शिकार हो गया था, पुलिस ने तेजी दिखाते हुये उस व्यक्ति के पैसे वापस लौटाये, जिस पर पीड़त व्यक्ति ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा व साइबर सेल को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित सुनील मिश्रा पुत्र शिवबक्स मिश्रा नि0 ग्रायत्रीपुरम, थाना कोतवाली नगर ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में अमेजन कस्टमर केयर का कर्मचारी बताकर ऑफर में लैपटाप देने की बात कही, जिस पर पीड़ित ने उस व्यक्ति की बात मानकर उसके फोन पर आया ओटीपी नम्बर शेयर कर दिया, जिसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से तीन लाख रूपये निकल गये। पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसके खाते से रूपये निकल गये थे। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से अपनी पीड़ा बतायी, जिसके बाद जिले की साइबर सेल की पुलिस एक्टिव हुयी और साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि रु0 3,00,000 (तीन लाख) को पीड़ित के खाते में वापस कराया। धोखाधड़ी के रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा व साइबर सेल को बुके भेट कर सह्रदय धन्यवाद दिया गया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जनता को संदेश दिया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल व ओ0टी0पी0 कभी शेयर न करें । साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Check Also

महिला यात्रियों का पर्स चुराने वाले चोर को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। थाना जीआरपी चारबाग द्वारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो में चढते-उतरते समय व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *