लखनऊ। राजधानी की क्राइस्ट चर्च कॉलेज की छात्रा सुश्री शबी अली ने झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड पदक जीता है। इसके साथ ही शबी अली को इस प्रतियोगिता में बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी मिला। यह प्रतियोगिता अंडर 17 वर्ग में 50 से 52 किग्रा खिलाड़ी के मध्य आयोजित हुई थी।
सुश्री शबी अली की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में काफी उत्साह है। उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच व माता पिता को दिया, जिन्होंने समय समय पर उनका हौसला बढ़ाया और मार्गदर्शन किया है। आपकों बता दे कि इससे पूर्व भी सुश्री शबी अली ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर-17 की कैटगरी में गोल्ड मेडल जीता था। सीआईएससीई नेशलनल स्पोर्टस एंड गेम्स के तहत खेली इस प्रतियोगिता में 52 वर्ग की अपनी प्रतिद्वंदी को हराया है। यह प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गयी थी। शबी की इस जीत से उसके सहपाठियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …