Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है. श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब की दी जानकारी से पुलिस ने जो हड्डियां बरामद की थीं वो श्रद्धा की ही हैं. पुलिस ने गुरुग्राम और महरौली के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थीं उनका ष्ठहृ्र मिलान श्रद्धा के पिता के ष्ठहृ्र से कराया गया था.
अब ये साफ हुआ है कि वो हड्डियां श्रद्धा की ही थीं. आफताब के कबूलनामे के मुताबिक उसने हत्या करने के बाद श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे और उन्हें दिल्ली के महरौली इलाके के जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने जब तलाशी की तो कई टुकड़े बरामद किए गए. इन टुकड़ों को पुलिस ने जांच के लिए ष्टस्नस्रु भेजा था. आफताब की निशानदेही पर बरामद इन हड्डियों की जांच के नतीजे आ गए हैं और ये साफ हो गया है कि ये हड्डियां श्रद्धा की ही हैं.