Breaking News

अब अतीक का जम्मू कनेक्शन तलाशने में जुटी पुलिस

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। अतीक अहमद की हत्या के बाद हिसाब करने की बात जिस ट्विटर हैंडल से की गई, उसकी पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि इस ट्विटर हैंडल से 15 अप्रैल से यानी अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद 16 दिनों में अतीक से जुड़े 31 ट्वीट किए गए। इनमें पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले वीडियो से लेकर अतीक-शाइस्ता की तस्वीरें भी पोस्ट की गईं।
यह सभी ट्वीट जम्मू के पुंछ से किए गए। ऐसे में अब साइबर थाना पुलिस इस कनेक्शन का राज ढूंढऩे में लगी है। एक दिन पहले यह मामला सामने आया था। जिसमें संबंधित ट्विटर हैंडल ‘द सज्जाद मुगल’ के नाम से एफआईआर भी दर्ज की गई है। यह एफआईआर 25 अप्रैल को किए गए ट्वीट से संबंधित है, जिसमें अतीक के बेटे अली के वीडियो के साथ हिसाब होने जैसी आपत्तिजनक व भडक़ाऊ बातें भी पोस्ट की गई हैं।
अब इस ट्विटर हैंडल की पड़ताल में कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं जो बेहद चौंकाने वाली हैं। एक खास बात यह है कि इस अकाउंट से अतीक की हत्या के बाद लगातार उससे जुड़े वीडियो, तस्वीरें पोस्ट की गईं। 15 अप्रैल को घटना के बाद से एक मई यानी 16 दिनों में ऐसे कुल 31 ट्वीट किए गए।
इनमें अतीक की हत्या से संबंधित वीडियो के साथ ही पत्नी शाइस्ता व बेटे उमर के साथ उसकी पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की गई है। इसके अलावा अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों शूटरों सनी, लवलेश और अरुण मौर्य की तस्वीर भी ट्वीट की गई है।
इस ट्वीट में तीनों को पेशी पर लाए जाने के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाया गया है। इस खुलासे के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर अतीक का यह जम्मू कनेक्शन क्या है। फिलहाल साइबर थाना पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।
प्रकरण में प्रयागराज साइबर थाने में विशेष डीजी कानून व्यवस्था के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर मो. आलमगीर की तहरीर पर ट्विटर हैंडल के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *