Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। पायनियर मॉण्टेसरी इण्टर कालेज की एल्डिको शाखा मेे आज फॉउण्डर्स डे मनाया गया, इस अवसर पर पायनियर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने मेधावियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का आयोजन के एल्डिको शाखा के स्वर्गीय पूरन सिंह मेमोरियल प्रेक्षागृह में किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने अपने छात्र जीवन से जुड़ी यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता एंव शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए तनाव रहित होकर अध्ययन करना चाहिए, उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन का लक्ष्य तय कर, कठिन परिश्रम करें, जीवन में सफलता जरूर मिलेगी।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ0 रवि भट्ट ने सभी को जाति एंव धर्म की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर स्वंय को केवल भारतीय मानने का संदेश दिया। कॉलेज के प्रबन्धक डा0 बृजेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिये तथा प्रतियोगिताओं के विजेतओं की प्रशंसा करते हुये उन्हें जीवन में सदैव उत्कृष्ट करने के लियें प्रेरित किया। कार्यक्रम में एल्डिको शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा मेधावी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सफलता की मुबारकबाद दी। वहीं फॉउण्डर्स डे के अवसर पर पायनियर प्रतिभा खोज के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे राइम्स, ऑरीगैमी, योगा नृत्य, नुक्कड़ नाटक एंव भाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनकेे विजेताओं को सम्मानित एंव पुरस्कृत किया गया। राइम एंव ऑरीगैमी प्रतियोगिताओं में नन्हें-मुन्हों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
ऑरीगैैमी में प्रथम स्थान सत्यप्रेमी नगर की जावेरिया राशिद, द्वितीय स्थान जानकीपुरम् शाखा की आकृति सिंह तथा तृतीय स्थान 227, राजेन्द्र नगर के अथर्व ने प्राप्त किया। योगा नृत्य में प्रथम स्थान विकास नगर ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय एंव तृतीय स्थान क्रमशः गीतापल्ली एंव जानकीपुरम् शाखा ने प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान वाटर वर्क्स शाखा, द्वितीय स्थान बाघशेर जंग शाखा तथा तृतीय स्थान एल्डिको शाखा ने प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एल्डिको शाखा की अनन्या सिंह ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान इन्द्राणी नगर के मो0 अब्दुल समद तथा तृतीय स्थान 206,राजेन्द्र नगर शाखा की अकरा शफीक ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार एल्डिको शाखा तथा राजेन्द्र नगर शाखा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीबीएसई और यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न तथा 21000 रूपये धनराशि का चेक प्रदान करके पुरस्कृत किया गया।