Breaking News

यूनिटी कॉलेज के मेधावियों को किया गया सम्मानित

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। यूनिटी कॉलेज में आज बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कॉलेज के उन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जो अपने कार्यो को बेहद ईमानदारी के साथ कर कॉलेज को एक नयी पहचान दे रहे हैं।
सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि सुधांशु मणि जी.एम. (सेवानिवृत्त) भारतीय रेलवे, डॉ. उमा नारायण, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य, सचिव नजमुल हसन रिज़वी, उपसचिव डॉ. मो. तलहा, प्रबधंक डॉ. एस. कल्बे सिब्तैन नूरी, यूनिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य एफ. केस्टेलीनो एवं यूनिटी कॉलेज सेकेण्ड शिफ्ट की प्रधानाचार्या सुश्री शबाना अहमद एवं अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फ्रासिंस केस्टीलीनो ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूवात सर्वधर्म सम्भाव की भावना के साथ कुरान, गीता और बाइबिल की स्तुति से किया गया। इस अवसर पर पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि सुधांशु मणि ने कॉलेज सचिव नजमुल हसन रिज़वी की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आपने जो मशाल जलाई है उसे आगे भी जलाये रखियेगा। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पुरस्कृत नहीं हुए है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि डॉ. अब्दुल कलाम आज़ाद के एक उदाहरण के द्वारा उन्होंने उन बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हर बच्चे को सपना ज़रूर देखना चाहिए क्योंकि यही सपने आगे जाकर साकार होते है। इस अवसर पर कॉलेज सचिव नजमुल हसन रिज़वी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी लोगों को बधाई दी व छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपनी वर्तमान सफलता से कभी भी सन्तुष्ट न हो, यह केवल लक्ष्य की ओर बढ़ने का पहला क़दम है। श्री रिजवी ने कहा कि उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है, यह केवल एक साधन है- दृढ़ता, निरन्तरता, समर्पण और कड़ी मेहनत के द्वारा सफलता प्राप्त करने का। समारोह में परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वाले 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को स्वर्ण पदक और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालो को रजत पदक से सम्मानित किया गया। बोर्ड के टॉपर्स को विशेष पुरस्कारों और स्कॉलरशिप से अलंकृत किया गया। स्वर्गीय बाबू महावीर प्रसाद श्रीवास्तव स्वर्ण पदक, स्वर्गीय सैय्यद हिदायत हुसैन मेमोरियल स्वर्ण पदक और स्कॉलरशिप, स्वर्गीय मुख्तार हुसैन मेमोरियल स्कॉलरशिप और यूनिटी कॉलेज स्कॉलरशिप/मोहिनी सक्सेना छात्रवृत्ति प्री. प्राइमरी, प्राइमरी, सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी विभागों के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को दी गई। कार्यक्रम में शानदार उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों की सराहना की गई, वही शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में मेहनत और ईमानदारी से कार्यरत हर वर्गके सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, ऑफ़िस स्टाफ़ और सर्वश्रेष्ठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। यू.पी. बोर्ड के टॉपरों व अन्य मेधावी छात्रों को भी पुरस्कार व मेडल मिले। अन्य श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ कार्यालय कर्मचारी और सर्वश्रेष्ठ सहायक कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *