Breaking News

लेसा ने चलाया मार्निंग मास रेड अभियान

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। शहर में लगातार हो रही बिजली चोरी रोकने के लिए आज लेसा की ओर से मार्निंग मास रेड अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिजली चोरी करने वालों और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

आपको बताते चले कि अभियंता लेसा सिस गोमती संजय जैन के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता आरपी केन व अधिशाषी अभियंता एसके अग्रवाल के निर्देशन में अमीनाबाद क्षेत्र के उपखंड अधिकारी डीबी सिसोदिया, उपखंड अधिकारी कमलेश कुमार, अवर अभियंता संजीव यादव, अवर अभियंता रामाशीष यादव के साथ पुलिस तथा प्रर्वतन दल लेसा तृतीय ने अपने कर्मचारियों संग इस अभियान को आज बेहद प्रभावी ढंग से चलाया। इस अभियान में विशाल सोनकर, आदि सोनकर, संजय सोनकर , हरिनाथ, आशारानी, अशफाक अहमद, एं मैकूलाल के घरों में विद्युत चिोरी या अनियमितता पाई गई।

Check Also

कुलपति ने दी, राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर लॉन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *