नई दिल्ली। कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद पुलिस प्रशासन की ओर से साइकिल स्क्वॉड टीम का गठन किया गया है. गाजियाबाद जिले में नोडल अधिकारी बनाए गए थे। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार एसपी देहात क्षेत्र से खास बातचीत में बताया कि साइकिल दस्ते की टीम कांवडिय़ों के वेश में रहकर लगातार साइकिल पर गश्त करेगी. साथ ही पैनी नजर रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसे ध्यान में रखते हुए साइकिल दस्ते की टीम बनाई गई है। साइकिल दस्ते की टीम को एसपी देहात ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
आपको बता दें कि 100 से अधिक साइकिल दस्तों की टीम में कांवड़ मार्ग पर कांवडिय़ों के वेश में पुलिस तैनात रहेगी. कावड़ वेशभूषा में आज 25 साइकिल चालकों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी ग्रामीण ने बताया कि सुरक्षित व शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा के लिए पुलिसकर्मियों के मार्ग पहले से तय किए जाएंगे. साइकिल दस्ते के ये पुलिसकर्मी परतापुर बॉर्डर से दिल्ली बॉर्डर तक पेट्रोलिंग करेंगे. इन्हें संख्या के हिसाब से अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा।
वे सभी आधुनिक संसाधन साइकिल दस्ते में तैनात पुलिसकर्मियों के पास उपलब्ध रहेंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और कांवडिय़ों की समस्या का समाधान किया जा सके. इतना ही नहीं उनमें कांवडिय़ों की समस्या के लिए रजिस्टर, टॉर्च, कैमरा, वायरलेस सेट और अन्य संसाधन शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार साइकिल दस्ते में पुलिसकर्मियों की तैनाती चौबीसों घंटे की व्यवस्था के अनुसार की जाएगी. दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों को आठ घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी पर लगाया जाएगा। ताकि पुलिस कांवडिय़ों की हर समय मदद के लिए तैयार रहे।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …