लखनऊ, गोण्डा। ऑपरेशन शिकंजा के तहत गोण्डा पुलिस लगातार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए भी पुलिस की ओर से मजबूत पैरवी की जा रही है, जिसका नतीजा यह है कि पुलिस ने जिसन आरोपियों को गिरफ्तार किया अब उनको कोर्ट की ओर से सजा भी मिल रही है।
आपको बता दें कि ऑपरेशन शिकंजा अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान की मॉनीटरिंग पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर कर रहे हैं। इसी क्रम में जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्तो को 07-07 वर्ष सश्रम कारावास व रु0 10-10 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।
घटनाक्रम के अनुसार मुकदमा वादी वरूण कुमार शुक्ला निवासी ढोढियापारा, राजासगरा, थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज पुलिस ने हथगोला फेककर जानलेवा हमला करने के आरोप में अभियुक्त विष्णु प्रसाद और रामरंग भारती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना वजीरगंज के पैरोकार हेड कांस्टेबल रामदास के द्वारा की पैरवी के फलस्वरूप दोनों अभियुक्तों को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट गोण्डा ने 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास व रू0 10-10 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।