Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से मुलाकात कर आसिफी इमामबाड़े की बुर्जी के गिर जाने की जानकारी दी,मौलाना ने बुर्जी की तत्काल मरम्मत की मांग की। जानकारी प्राप्त होते ही जिलाधिकारी स्वयं मौका मुयाना करने निकल पड़े और संबधित अधिकारियों को तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिला अधिकारी ने मौलाना यासूब अब्बास से आसिफी इमामबाड़े, बड़ा इमामबाड़ा की मरम्मत के मास्टर प्लान पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग से समन्वय कर बड़े इमामबाड़े तथा हुसैनाबाद ट्रस्ट की दूसरी इमारतों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात के बाद जिलाधिकारी ने स्वयं मौलाना यासूब अब्बास के साथ बड़े इमामबाड़े के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिसके बाद मौलाना और जिलाधिकारी ने बड़े इमामबाड़े का साथ में निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बड़े इमामबाड़े की बुर्जी के पुनर्निर्माण करने के आदेश जारी किए उन्होंने मौलाना को आश्वासन दिया कि जल्द ही बुर्जी का पुनः निर्माण का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि कल यानी 15 अगस्त को तेज बारिश के दौरान बड़े इमामबाड़े की छत पर लगी बुर्जीयों में की एक बुर्जी टूट कर गिर गई थी जिसके बाद शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने एक वीडियो बयान जारी कर जिला प्रशासन के जिम्मेदारान से मुलाकात करने व पूरे इमामबाड़े की मरम्मत कराने की बात कही थी।