Breaking News

आम आदमी पार्टी की आदमपुर में जमानत जब्त

Getting your Trinity Audio player ready...

हिसार। गुजरात विधानसभा चुनाव में 90 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी हरियाणा की आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई और उसकी जमानत जब्त हो गई. आप प्रत्याशी सतिंदर सिंह को महज 3413 वोट मिले और वह अपनी जमानत जब्त होने से नहीं बचा सके। हार के बाद आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आदमपुर के मतदाताओं के आदेश को झुक कर स्वीकार करती है. लोगों के बीच जाकर कड़ी मेहनत करने का आदेश दिया गया है। सुशील गुप्ता ने कहा कि लोग व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी को चाहते हैं, इसलिए उपचुनाव की राजनीतिक लड़ाई आम आदमी पार्टी के लिए उपयुक्त नहीं मानी गई. लेकिन इस चुनाव ने ये भी साफ कर दिया कि हरियाणा में विपक्ष की जगह खाली है और बीजेपी को हराना कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा के बस की बात नहीं है. इसलिए आम आदमी पार्टी अब 2024 में व्यवस्था बदलने और सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ लोगों के बीच जाएगी

। बता दें कि आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. भव्य बिश्नोई ने सभी 13 राउंड में जीत कायम रखी। इस चुनावी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश दूसरे नंबर पर रहे। मतगणना के बाद जय प्रकाश ने कहा कि वह आदमपुर से 2024 का चुनाव लड़ेंगे। भव्या की जीत के बाद उनके समर्थकों ने नारेबाजी और पटाखे फोडक़र जश्न मनाना शुरू कर दिया. बता दें कि आदमपुर सीट पर भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के कारण उपचुनाव हुआ था। आदमपुर सीट पर 1968 से भजनलाल परिवार का कब्जा है। आदमपुर सीट से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल नौ बार विधायक रहे और उनकी पत्नी जसमा देवी एक बार और उनके बेटे कुलदीप चार बार विधायक रहे।

Check Also

 नाम पर संग्राम? अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के बीच बयानबाजी शुरू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बीते दिनों मुजफ्फरनगर प्रशासन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *