Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विकास को तीव्र रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय “नैशनल कॉनक्लेव ऑन अर्बन प्लैनिंग” का उद्घाटन किया। आई.जी.पी के मार्स हॉल में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमेटड ने भी प्रदर्शनी में अपना स्टॉल लगा कर मेट्रो में तेजी से हो रहे विकास कार्यों को दर्शाया। यूपी मेट्रो के अलावा प्रदेश के अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों का विवरण दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यूपीएमआरसी के स्टॉल की सुंदरता के साथ-साथ विसतृत ढंग से किए गए यूपीएमआरसी की परियोजनाओं के विवरण की सराहना की। यूपीएमआरसी के स्टॉल में लोगों के लिए लखनऊ, कानपुर, आगरा एवं भविष्य में आने वाली गोरखपुर मेट्रो परियोजनाओं की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है। यूपीएमआरसी के 5 साल के सवर्णिम इतिहास को दर्शाने के लिए स्टॉल पर लगी फिल्म आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी। स्टॉल पर आने वाले विजिटर्स ने विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही ब्रिक्री के लिए रखे गए मेट्रो स्मारक जैसे मेट्रो टॉय ट्रेन, टेबल घड़ियां, फोटो-फ्रेम आदि की जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, मेट्रो ने शहरों के यात्रा अनुभन को सुरक्षित, सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाया है। स्टॉल पर लोगों की उत्सुक्ता इस बात को प्रमाणित करती है कि कैसे आम जन-जीवन मेट्रो से जुड़ गया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों की जनता को विश्वस्तरीय मेट्रो प्रणाली प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्धता के साथ मेट्रो के तेज गति से निर्माण कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।