Breaking News

पीएफआई के गढ़ में क्यों तब्दील हो रहा बहराइच

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का एक ऐसा सीमावर्ती इलाका जो शिक्षा, रोजगार और विकास में पिछड़ा हुआ तो था ही, बद से बदतर हालात तब हो गए जब यहां के युवा देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने लगे। बहराइच जिला भारत-नेपाल का सीमावर्ती होने के नाते अति संवेदनशील की श्रेणी में आता है। देशविरोधी गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले कई लोग यहां से गिरफ्तार हो चुके हैं। एक दिन पहले एनआईए ने यहां से एक पीएफआई कार्यकर्ता को भी उठाया था। कुछ तो इसे भारत और नेपाल के प्रवेश द्वार के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) जैसे संगठन की मानसिकता रखने वाले यहां कैसे कामयाब हो जाते हैं, इसके लिए बहराइच के इतिहास को टटोलना होगा।
सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) को लेकर हुए प्रोटेस्ट के दौरान भी पीएफआई की भूमिका सामने आई थी। 20 दिसंबर, 2019 को बहराइच में सुनियोजित पथराव और तोडफ़ोड़ मामले में पीएफआई के दो कार्यकर्ता पकड़े गए थे। रिजवान और वलीउर्राहमान मौलवी बनकर यहां एक मदरसे में रह रहे थे। स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी सिमी 1998 तक यहां काफी सक्रिय रही। यहीं से देशद्रोही स्पीच देने के मामले में सिमी का राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहिद बद्र फलाही गिरफ्तार हुआ। बाद में सिमी पर बैन लगा।

लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमाण्डर इरफान के भी तार बहराइच से जुड़े होने की बात सामने आ चुकी है। उसका एक मकान भी नगर क्षेत्र में है। लेकिन इस समय इरफान दिल्ली जेल में बंद है। इसी तरह इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा अफजल उस्मानी भी करीब डेढ़ माह तक कपड़े के कारोबार के बहाने बहराइच में रहा।
यही नहीं, जम्मू लिबरेशन फ्रंट के लोग भी इस खुली सीमा रेखा का फायदा भी उठाने से नहीं चूके। जम्मू लिबरेशन फ्रंट के तीन संदिग्ध आतंकी सीमा क्षेत्र रुपईडीहा में गिरफ्तार हो चुके हैं। जो पाकिस्तान से बिना वीजा के नेपाल होते हुए कश्मीर जा रहे थे। तंजानिया का एक जासूस भी भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा जा चुका है। चीन के तीन संदिग्ध लोग भी पकड़े जा चुके हैं जो सीमा सुरक्षा बल के कार्यालयों, सुरक्षा जवानों और सीमा के द्वार का फोटो खींच रहे थे।
ये तमाम घटनाएं यह बताती हैं कि देशद्रोही संगठनों के लिए बहराइच एक सॉफ्ट टारगेट है। बेरोजगारी और गरीबी के कारण इस इलाके का युवा इनके झांसे में अक्सर आ जाता हैं। इसी का लाभ उठाते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने भी यहां पैर फैलाने का मंसूबा बनाया। उसको जरवल इलाके में बड़ी कामयाबी मिली और हजारों युवा उसके राजनीतिक एजेंडे के मुखौटे के पीछे देशद्रोही कार्यकलापों में हिस्सा लेने लगे। इनमें से कइयों को जेल की हवा खानी पड़ी। गत 23 सितंबर को एनआइए के राष्ट्रीय स्तर के छापों के दौरान एक टीम बहराइच के जरवल भी आई थी। टीम ने कटरा दक्षिणी से कमरुद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आपको बताते चलें कि अक्टूबर 2020 में दिल्ली दंगों में जिस मसूद की भूमिका सामने आई थी, वह भी जरवल का रहने वाला था और पीएफआई का सदस्य था। इससे पूर्व भी जरवल से कुछ दूरी पर सौनारी इलाके के रहने वाले दो छात्र अबू बकर और मोहम्मद उमर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। मोहम्मद उमर को छोड़ दिया गया था और अबू बकर को जेल भेज दिया गया।

Check Also

कुलपति ने दी, राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर लॉन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *