Breaking News

रेप पीडि़ता से पुलिस ने मांगी रिश्वत

Getting your Trinity Audio player ready...

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आया है. कोलकाता थाना क्षेत्र में एक वैन रिक्शा चालक ने एक महिला लोक संगीत गायिका के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने गई तो पुलिसकर्मियों ने पहले शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और बाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रुपये की मांग की है. इस घटना के सार्वजनिक होने के बाद से शहर और पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है. पीड़िता के परिजनों द्वारा घटना को सार्वजनिक किए जाने के बाद इंटरनेट मीडिया पर पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मामला गंभीर होते ही लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी सक्रिय हो गए और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को उल्टाडांगा थाने में महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि कथित घटना 12 जुलाई की दोपहर की है, जब दक्षिण की रहने वाली पीड़िता कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए इलाके से गुजर रही थी।
उन्होंने कहा, महिला ने आरोप लगाया कि उस समय बारिश होने लगी और उसने एक शेड के नीचे शरण ली। तभी पीछे से आरोपी आया और उसे पास के बाड़े में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के साथ बलात्कार करने के बाद आरोपी उसके पहने हुए सोने के गहने और उसका सारा सामान ले कर भाग गया। उन्होंने कहा कि महिला दो दिनों से बीमार थी और कथित आरोप के बाद घर पर ही रही। घटना के बाद शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के साथ उल्टाडांगा थाने में शिकायत दर्ज कराने गई। महिला के चिकित्सकीय परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि हुई है। हमने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला और साथ ही बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच को शुरू कर दिया है।

Check Also

बैरीकेटिंग से टकराकर युवक की मौत

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राजधानी में सुरक्षा की दृष्टि से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *