कब बहुरेंगे इनके दिन…
MBAuthor October 1, 2022 ब्यूरोक्रेट्स गॉसिप्स

इन दिनों देश की सबसे पुरानी पार्टी के युवराज एक यात्रा पर हैं लेकिन फिलहाल उनकी पार्टी के नेता ही आपस में जुड़े हुए नहीं दिख रहे हैं। उनकी पार्टी के नेताओं की आपसी सिरफुटव्वल की खबरें आम हैं। सत्ता के गलियारों से लेकर सडक़ों और चौराहों तक लोग इस सिरफुटव्वल पर चटखारे लेकर चर्चा करते रहते हैं। दरअसल युवराज एक ओर इस यात्रा के जरिए जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अलग-अलग प्रदेशों में अपनी पार्टी के नेताओं से मिलकर फीडबैक भी ले रहे हैं। लेकिन उनकी पार्टी की जो सबसे बड़ी मुश्किल है वह यह है कि पार्टी के दिग्गजों में ही नहीं पट रही है। इस समस्या को सुलझाने का जितना ज्यादा प्रयास किया जाता है यह उतनी ही ज्यादा उलझती जा रही है। हालत यह है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर भी सिरफुटव्वल चल रही है। एक ओर जहां कुछ नेताओं का मानना है कि अध्यक्ष के रूप में युवराज की ही ताजपोशी होनी चाहिए तो वहीं दूसरी ओर एक धड़ा इसके खिलाफ है। कुल मिलाकर इस पार्टी में पिछले लंबे अरसे से कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। देखना होगा कि इनके दिन कब बहुरेंगे….