Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के नेतृत्व में पुलिस ने जिले में हुये दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये दो अभियुक्तों को गिरप्तार करने में सफलता पायी है। ज्ञात हो कि बीती 13 जुलाई को जिले के थाना इटियाथोक क्षेत्र के अन्तर्गत बेलभरिया के रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति जाकिर पुत्र मो0 सत्तार उम्र लगभग 75 वर्ष व ननका पत्नी जाकिर उम्र लगभग 70 वर्ष की हत्या कर दी गयी थी। इस संबध में मृतक दम्पति के पुत्र नासिर रजा पुत्र जाकिर नि0 बेलभरिया, थाना इटियाथोक में मुकद्मा दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की, महज कुछ ही दिनों बाद डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने कातिलों को गिरप्तार किया, इस दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी मो0 इसरार उर्फ कल्लू व शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया। कातिलों की निशानदेही पर थानाध्यक्ष इटियाथोक करूणाकर पाण्डेयने आलाकत्ल (चारपाई की पाटी) भी बरामद किया गया। पुलिस ने गिरप्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया है।