लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान भंते बोधि प्रिया तिस्स, जो अपनी मृदुभाषिता , सदाचार, और ज्ञान के लिए प्रसिद्ध है , उनका आज हाजी शिराज उद्दीन ने अपने स्कूल ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल बाग क़ाज़ी यहियागंज लखनऊ में तिरंगा दे कर स्वागत किया ,इस अवसर पर उनके साथ जामिया के पूर्व प्रोफेसर अंजुम फऱाज़ अलीग भी थे। भंते जी ने स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को तिरंगा भेंट किया, प्रोफेसर अंजुम फऱाज़ अलीग ने बताया की आज हमारा पूरा देश आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमारे पूर्वजों ने इस आज़ादी के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं। हाजी शिराज उद्दीन ने आए हुए तमाम अभिभावकों से अपील की के आज़ादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में अपने घरों पर झंडा ज़रूर लगाएं और लखनऊ में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें लखनऊ की ऐतिहासिक ऐशबाग ईदगाह में आज़ादी मेला का आयोजन 13 से 15 अगस्त किया जा रहा है, उसमें अपने बच्चों को ज़रूर लेकर जाएं , इस मेले के मुख्य आकर्षण में स्कूल और मदरसा के बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिता के अलावा स्वतंत्रता सेनानीयों की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, इस प्रदर्शनी से बच्चों के साथ साथ हम लोगों के भी ज्ञान में वृद्धि होगी । उन्होंने आगे कहा की इस बात का खास ख्याल रखा जाए की झंडा लगाने में या लगाने के बाद झंडे का अपमान ना होने पाए इसके लिए अपने घरों और आस पास के लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाए।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …