Breaking News

भाजपा में नहीं है कोई वैकेंसी

कभी भारतीय जनता पार्टी के करीबी रहे और भाजपा के सरकार में मंत्री रहे एक नेता जी इन दिनों सूबे में यात्रा निकाल रहे हैं। वैसे ये नेता जी हैं बहुत गजब चीज…पहले भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीतकर सत्ता में आए और मंत्री पद से भी नवाजे गए लेकिन तकरीबन चार साल से ज्यादा वक्त तक सत्ता की मलाई खाने के बाद इन महोदय को यह एहसास हुआ कि यह सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। फिर क्या था नेता जी का आत्म सम्मान जाग गया और ठीक चुनाव से पहले भगवा खेमा छोडक़र उन्होंने साइकिल की सवारी कर ली।

चुनाव भी साइकिल के साथ चहलकदमी करते हुए लड़ा लेकिन चुनाव में मिली हार के बाद ही साइकिल वाले भाइया जी और इन नेता जी की कमेस्ट्री बिगड़ गयी। अब नेता जी ने भइया जी के खिलाफ आंय-बांय-शांय कहना शुरु कर दिया। फिर एक दिन ऐसा भी आया कि चुनाव से पहले शुरू हुआ याराना चुनाव के नतीजे आने के चंद महीनों के बाद ही खत्म हो गया। अब ये नेता जी फिर से बाबा जी की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं नेताजी अपने कैरियर को संवारने के लिए यात्रा भी निकाल रहे हैं लेकिन उन्हीं के एक सजातीय भाजपा नेता ने इन नेताजी को आईना दिखाते हुए कहा कि फिलहाल भाजपा ने इस वक्त ऐसा नेता जी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। फिलहाल इन नेता जी को भाजपा ज्यादा भाव नहीं दे रहे हैं लेकिन ये नेता जी भी लगे पड़े हैं अब देखना होगा कि नेताजी और भाजपा के याराना का पार्ट टू रिलीज होता है या नहीं…

Check Also

मसला अगली लाइन का

चाचा और भतीजे के मधुर रिश्तों का गवाह पिछले कुछ साल से यूपी रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *