Breaking News

10 महाविद्याओं में छिपा है सात्विक और तांत्रिक पूजा का रहस्य

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। शक्ति साधना का सबसे महत्वपूर्ण पर्व नवरात्रि को सनातन धर्म का सबसे पवित्र और ऊर्जादायक पर्व माना गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में चार नवरात्रि पड़ती है जो पौष, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन मास में पड़ती है. जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है और दो सार्वजनिक होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान तंत्र विद्या का विशेष महत्व है. इसी कारण गुप्त नवरात्रि का पर्व हर कोई नहीं मनाता है. इस समय की गई साधना जन्मकुंडली के समस्त दोषों को दूर करने वाली तथा चारों पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और कोक्ष को देने वाली होती है. इसका सबसे महत्वपूर्ण समय मध्य रात्रि से सूर्योदय तक अधिक प्रभावशाली बताया गया है. आषाढ़ माह में पडऩे वाली नवरात्रि को भी गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. इस दौरान प्रतिपदा से लेकर नवमी तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. गुप्त नवरात्रि में साधक महाविद्याओं के लिए खास साधना करते हैं.
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ दस महाविद्या की भी पूजा की जाती है.
– मां काली
– मां तारा
– मां त्रिपुर सुंदरी
– मां भुवनेश्वरी
– मां छिन्नमस्ता
– मां त्रिपुर भैरवी
– मां धूमावती
– मां बगलामुखी
– मां मातंगी
– मां कमला

गुप्त नवरात्रि की तिथियां

– प्रतिपदा तिथि
घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा

– द्वितीया तिथि
मां ब्रह्मचारिणी पूजा

– तृतीया तिथि
मां चंद्रघंटा की पूजा

– चतुर्थी तिथि
मां कूष्मांडा की पूजा

– पंचमी तिथि
मां स्कंदमाता की पूजा

– षष्ठी तिथि
मां कात्यायनी की पूजा

– सप्तमी तिथि
मां कालरात्रि की पूजा

– अष्टमी तिथि
मां महागौरी की पूजा

– नवमी तिथि
मां सिद्धिदात्री की पूजा

– दशमी
नवरात्रि का पारण

आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि का तंत्र-मंत्र और सिद्धि-साधना के लिए विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए इस समय की गई साधना शीघ्र फलदायी होती है. इस नवरात्रि में मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, माँ ध्रूमावती, माँ बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

Check Also

पशुपालन विभाग की 21वीं पशुगणना का मास्टर प्लान तैयार

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *