Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक एवं स्थायी समिति की 15वीं बैठक की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 2 फरवरी को देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक एवं स्थायी समिति की 15वीं बैठक प्रस्तावित है। बैठक में उत्तर प्रदेश की इंटर-स्टेट की समस्याएं तथा प्रदेश के एजेण्डे का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा, अतः सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने-अपने एजेण्डे शीघ्र तैयार कर लिया जाये, उक्त बैठक से पूर्व उनके द्वारा पुनः प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्हांने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतरीन है। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी प्रदेश में बड़ी संख्या में एक्सप्रेसवेज, एयरपोर्ट्स, सड़कों का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण, पुलों आदि के निर्माण कार्य किये गये हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उक्त बैठक में गुड प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण किया जाये, इससे अन्य राज्यों को प्रेरणा तो मिलती ही है साथ ही केंद्र व राज्यों के बीच बेहतर और स्वस्थ संबंध बनते हैं। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद सुश्री वीना कुमारी मीना, सचिव महिला कल्याण अनामिका सिंह, एडीजी महिला बाल सुरक्षा एवं संगठन श्रीमती नीरा रावत, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय, एडीजी अपराध मनमोहन बसाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।