नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि यहां पर एक मजबूत सरकार है और मजबूती के साथ चल रही है, लेकिन उसको अस्थिर करने के लिए हर कोशिश कर रही है, ये सारी चीजें एक दिन में नहीं होती। भाजपा चाहती है कि देश में नॉन बीजेपी कोई भी सरकार अस्तित्व में न रहे.
दिल्ली में राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। शिवसेना के विधायकों को वो पहले सूरत लेकर गए, सूरत में किसकी सरकार है आप जानते हैं। फिर उसके बाद गुहवाटी लेके गए। ये बीजेपी का खेल है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के लिए एक स्थिर सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा और केंद्र पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। वे राष्ट्रपति चुनाव के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि हम सभी महा विकास अघाड़ी को मजबूत करेंगे.
मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हम भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ हैं। ये खेल चुनाव की वजह से हो रहा है। कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है। हम महा विकास अघाड़ी के साथ हैं और रहेंगे, हमें सत्ता का कोई लालच नहीं है. पटोले ने कहा कि अगर वे (शिवसेना) किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है.
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …