Breaking News

मुख्य सचिव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तैयारियों का लिया जायजा, दिये यह निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वृदावन योजना में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 की होटल सेन्ट्रम में प्रस्तावित बैठक की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य समारोह हॉल, लाउंज, पवेलियन आदि में चल रही तैयारियों का गहनता से निरीक्षण किया और अतिथियों के बैठने, बैठक, भोजन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश के हजारों निवेशक शामिल होंगे, तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा कराकर आयोजन से पूर्व जरूरत के अनुसार ट्रायल अवश्य कर लिये जाएं। आयोजन स्थल, हैलीपैड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि पर व आसपास के क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। उन्होने कहा कि जीआईएस में आने वाले अतिथियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए उनके प्रवेश कार्ड की कैटेगरी गोल्ड, सिल्वर, रेड के समान ही उन्होंने उनके प्रवेश कार्ड, कुर्सियों व साइनेज आदि के रंग रखने का सुझाव दिया। आयोजन स्थल पर अव्यवस्था न हो, इसलिये पर्याप्त मात्रा में साइनेजज लगाये जायें। उन्होंने पाथवे के दोनों किनारों को फूलों व हरियाली से आच्छादित करने के लिए कहा।
इसके अलावा उन्होंने आयोजन स्थल के समीप विकसित किए गए पार्क का नाम नैमिष कुंड जीआईएस पार्क रखने तथा पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री से आगामी 6 फरवरी को प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कराने का सुझाव दिया, साथ ही पार्क में स्थित वाटर बॉडी के चारों तरफ पार्टनर कंट्री के झण्डे लगाने के लिये निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने अतिथियों के ठहरने के लिए निर्माणाधीन अयोध्या, काशी और प्रयागराज टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि टेंट सिटी को फूलों तथा पेड़-पौधों से सजाया जाए। टेंट सिटी के रिसेप्शन पर सभी पार्टनर कंट्री के टाइम जोन की घड़िया लगाने का भी उन्होंने सुझाव दिया, जिससे आने वाले विदेशी अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। टेंट सिटी एवं दोनों आयोजन स्थलों में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किये जायें। इसके बाद उन्होंने द सेन्ट्रम होटल में प्रस्तावित जी-20 बैठक की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार, मण्डलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, जेसीपी (एल0ओ0) लखनऊ पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, एसीईओ इनवेस्ट यूपी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री रिया केजरीवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Check Also

हिन्दी साहित्य भारती कार्यक्रम में मनीषियों ने की शिरकत

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः भारतीय जीवन दर्शन और सांस्कृतिक चेतना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *