Breaking News

छात्रों में नेतृत्व क्षमता को उभारते हैं इस तरह के नवाचार: शर्मिला सिंह

लखनऊ। छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम भी शिक्षक एवं विद्यालय करते हैं। इसके साथ ही छात्रों में टीम वर्क की भावना से काम करने का भाव यदि अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन में विकसित हो तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। इससे एक ओर जहां छात्रों में परस्पर मिलकर काम करने की भावना बढ़ती है तो वहीं दूसरी ओर इससे उनके अंदर एक दूसरे को लेकर हिचकिचाहट भी खत्म होती जाती है साथ विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। ऐसे से मानदंडों को लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ में पायनियर माण्टेसरी स्कूल भी चल रहा है। एक ओर जहां विद्यालय में बेहतर शिक्षा व संस्कार दिए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बच्चों में उनके व्यक्तित्व में निखार के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज पायनियर माण्टेसरी स्कूल की विकास नगर शाखा के सभागार में पदालंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 25 छात्रों की एक समिति बनाई गई। इस समिति में चयनित हेड बॉय उत्कर्ष वर्मा तथा हेड गर्ल अंशिका वर्मा को उनका पदभार सौंपा गया। इसके साथ ही नीलगिरि, विंध्या, अरावली और हिमालय हाउस भी बनाए गए है तथा इनके कैप्टन और प्रीफेक्ट्स को पदभार सौंपने के साथ ही सम्मानित किया गया। इन छात्रों ने श्रीमती मनजीत कौर एवं श्रीमती कविता मिश्रा के नेतृत्व में शपथ ली तथा कर्तव्य निष्ठा और इमानदारी से पद की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मिला सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्चना सिंह के साथ सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षक सम्मिलित हुए।प्रधानाचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने छात्रों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मिला सिंह ने छात्र छात्राओं का पदालंकरण करते हुए सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। श्रीमती सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। बच्चों के व्यक्तित्व में निखार लाने वाले आयामों में उनकी नेतृत्व क्षमता के विकास के साथ ही उपस्थित लोगों के बीच अपनी बात और विचार को सही ढंग से प्रस्तुत करना जरूरी है। विद्यालय की ओर से इस दिशा में समय-समय पर ऐसे नवाचार किए जाते रहते हैं। इसी क्रम में आज विद्यालय की विकास नगर शाखा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *