Breaking News

तो क्या कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए गहलोत!

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर कर दिया गया है. मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खडग़े और दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। मीडिया रिपोर्टï्स के मुताबिक, इससे पहले सीडब्ल्यूसी ने सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद की दौड़ से गहलोत को बाहर करने की सिफारिश की थी।

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने सोनिया गांधी से कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दौड़ से बाहर हो जाना चाहिए. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर सीडब्ल्यूसी के कुछ सदस्य अशोक गहलोत से नाराज हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री के वफादार विधायकों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस सरकार को संकट में डाल दिया है.
एक खबर के मुताबिक नाराज सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने गहलोत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने सोनिया गांधी से कहा कि, उन पर भरोसा करना और उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी देना अच्छा नहीं होगा. सीडब्ल्यूसी सदस्यों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व को गहलोत की उम्मीदवारी पर पुनर्विचार करना चाहिए.
आपको बता दें कि सोनिया गांधी ने पिछले हफ्ते गहलोत और शशि थरूर दोनों से कथित तौर पर कहा था कि अध्यक्ष पद के लिए कोई भी चुनाव लड़ सकता है. जिसके बाद गलहोत का नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रहा है। लेकिन राजस्थान में गहलोत गुट के 90 से ज्यादा विधायकों ने मोर्चा खोल दिया. रविवार रात से ही सियासी ड्रामा चल रहा है। विधायकों का कहना है कि वे इस्तीफा दे देंगे, जिससे कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी.

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *