Breaking News

एक्शनमोड में आकाश तोमर, गोण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किए 117 आरोपी

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ/गोण्डा। एसएसपी गोण्डा आकाश तोमर ने जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रखा है। इसके साथ आने वाले त्यौहारों के सीजन में जिले की शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों को विशेष अभियान चलाकर वारण्टी, गैगेस्टर, वांछित, जिला बदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का और कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद पुलिस असमाजिक तत्वों से लेकर पेशेवर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है।
इसी क्रम में गोण्डा पुलिस ने कुल 117 अभियुक्तों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया। गैर जमानतीय वारण्ट की कार्यवाही में 81 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें थाना कोतवाली नगर पुलिस से 6, कोतवाली देहात से 3, खरगूपुर से 2, इटियाथोक से 7, छपिया से 1, खोड़ारे से 6, धानेपुर से 6, मोतीगंज से 3, मनकापुर से 3, तरबगंज से 5, नवाबगंज से 1, वजीरगंज से 2, परसपुर से 7, उमरीबेगमगंज से 6, करनैलगंज से 6, कटराबाजार से 13, कौडिया से 4 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा थाना कटराबाजार पुलिस ने 12 वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही की। वहीं दूसरी ओर शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर विभिन्न थानों से कुल 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पिछले 12 घण्टे में गोण्डा पुलिस ने 117 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए अशांन्ति फैलाने वाले व अराजक तत्वो के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करते हुए इस अभियान को जारी रखने के निर्देश दिये है।

Check Also

स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए शहरों की स्वच्छता, सुंदरीकरण का कार्य सतत रहे जारी- मंत्री ए.के. शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के सबसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *